राजगढ़।मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के एक साल पूरे होने पर बीजेपी सांसद सरकार के कामकाज की जानकारी जनता तक पहुंचा रहे हैं. राजगढ़ लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद रोडमल नागर ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए मोदी सरकार के एक साल को बेमिसाल बताया. उन्होंने कहा कि नल जल योजना सहित कई काम अपने क्षेत्र में करवाए हैं. जबकि अब प्रवासी मजदूरों को रोजगार देना उनकी पहली प्राथमिकता है.
रोडमल नागर ने कहा कि मोदी सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल में कई महत्वपूर्ण काम किए हैं. चाहे कश्मीर का मुद्दा हो या राम जन्मभूमि का मुद्दा हर मोर्चे पर मोदी सरकार खरी उतरी है. उन्होंने नागरिकता संशोधन अधिनियम पर कहा यह भारत के लिए जरुरी था. इस एक साल के कार्यकाल में मोदीजी ने ना सिर्फ काम किया है बल्कि लोगों के जीवन में भी बदलाव लाया है.
राजगढ़ में हुए विकास कार्य
बीजेपी सांसद ने कहा कि पहले राजगढ़ जगढ़ जिले की गिनता पिछड़े हुए जिलों में होती थी. लेकिन बीजेपी संसदीय क्षेत्र में कई योजनाएं शुरु की है. राष्ट्रीय राज्य मार्ग की हालत काफी खराब थी जिसे दुरुस्त कराया गया है. पानी की सुविधा उपलब्ध कराई गई. शैक्षणिक संस्थाओं और बिजली की सुविधा से लेकर अन्य ऐसी सुविधाएं भी संसदीय क्षेत्र के लोगों को सौगात के रुप में दी गई. रेलवे की समस्या जिले में लगातार बनी हुई थी रामगंज मंडी से भोपाल तक रेलवे लाइन को हम कई सालों से सुन रहे थे लेकिन वह बन नहीं पा रही थी. लेकिन यह योजना भी दो सालों में अब पूरी हो जाएगी.
हर खेत तक पहुंचाया जाएगा पानी
सांसद ने कहा कि जिले में हर खेत में पानी पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया था जो अब पूरा होने की कगार पर है. वहीं उद्योग के लिए सरकार के माध्यम से बारह सौ हेक्टयर जमीन उद्योग के लिए सुरक्षित की गई है. राजगढ़ जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की भी काफी समस्या थी. लेकिन नरेंद्र मोदी जी के संयोग से डॉ हर्षवर्धन ने जिले को मेडिकल कॉलेज की सुविधा उपलब्ध कराई है. जिससे स्वास्थ्य की सेवाओं में और सुधार होगा.