मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राष्ट्रगान पर बीजेपी सांसद के खड़े नहीं होने पर विवाद, वीडियो हुआ वायरल

राजगढ़ सांसद रोडमल नागर (Rodmal Nagar) के दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. एक वीडियो में वे राष्ट्रगान (National Anthem) पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं, तो दूसरे वीडियो में वे राष्ट्रगान पर खड़े नजर आ रहे हैं. दोनों वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, इस पर विवाद हो रहा है.

राज्यपाल के आने से पहले संक्षिप्त राष्ट्रगान पर खड़े नहीं हुए थे सांसद रोडमल नागर
राज्यपाल के आने से पहले संक्षिप्त राष्ट्रगान पर खड़े नहीं हुए थे सांसद रोडमल नागर

By

Published : Oct 1, 2021, 5:43 PM IST

Updated : Oct 1, 2021, 5:56 PM IST

राजगढ़। मध्य प्रदेश के राजगढ़ के सांसद रोडमल नागर (Rodmal Nagar) के दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है. एक वीडियो में राष्ट्रगान (National Anthem) के दौरान सांसद रोडमल नागर बैठे हुए नजर आ रहे हैं. यह वीडियो राज्यपाल मंगू भाई छगन भाई पटेल के राजगढ़ जिले के दौरे का है. राज्यपाल को टेंट के बाहर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया, इस दौरान सिर्फ राष्ट्रगान का एक हिस्सा बैंड पर बजाया गया. इस दौरान सांसद रोडमल नागर खड़े नहीं हुए. दूसरे वीडियो में वे राज्यपाल के साथ राष्ट्रगान पर खड़े नजर आ रहे हैं.

राष्ट्रगान पर बीजेपी सांसद के खड़े नहीं होने पर विवाद

संक्षिप्त राष्ट्रगान के दौरान खड़े नहीं हुए सांसद

इसी कार्यक्रम का दूसरा वीडियो भी वायरल हो रहा है. जिस वीडियो में राज्यपाल स्टेज पर खड़े हैं. और राष्ट्रगान बजाया गया. इस दौरान सांसद राष्ट्रगान (National Anthem) के सम्मान में खड़े दिखाई दिए. दोनों वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसे लेकर सोशल मीडिया पर बहस भी जारी है. लोगों का आरोप है कि सांसद रोडमल नागर ने राष्ट्रगान का अपमान किया है. हालांकि रोडमल नागर संक्षिप्त राष्ट्रगान के दौरान खड़े नहीं हुए थे लेकिन पूर्ण राष्ट्रगान के दौरान वे खड़े हुए थे.

राज्यपाल के आने से पहले संक्षिप्त राष्ट्रगान पर खड़े नहीं हुए थे सांसद रोडमल नागर

कांग्रेस नेता रेस्ट हाउस में मनाना चाहते थे बर्थडे पार्टी,आचार संहिता के चलते नहीं मिली एंट्री, समर्थकों और कर्मचारियों के बीच जमकर हुई कहासुनी

जरूरी नहीं है राष्ट्रगान पर खड़े होना

नियमों के मुताबिक राष्ट्रगान के दौरान खड़ा नहीं होना किसी तरह का अपमान नहीं है. सांसद रोडमल नागर संक्षिप्त राष्ट्रगान के दौरान खड़े नहीं हुए लेकिन राज्यपाल के आने के बाद पूर्ण राष्ट्रगान के दौरान वे खड़े नजर आए. हाल ही में जम्मू कश्मीर हाईकोर्ट ने एक मामले में टिप्पणी करते हुए कहा था कि राष्ट्रगान के दौरान खड़े नहीं होना अनादर करना हो सकता है लेकिन अपराध नहीं है.

Last Updated : Oct 1, 2021, 5:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details