राजगढ़।मध्य प्रदेश की 28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव में ब्यावरा विधानसभा सीट भी शामिल है. यहां से बीजेपी उम्मीदवार नारायण सिंह पवार ने आज अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. ये सीट कांग्रेस विधायक गोवर्धन दांगी के निधन के बाद खाली हुई है. नारायण सिंह पवार भाजपा के कई कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर ब्यावरा एसडीएम कार्यालय पहुंचे और अपना नामांकन दाखिल किया. कांग्रेस ने इस सीट से रामचंद्र दांगी को चुनावी मैदान में उतारा है.
ब्यावरा सीट से बीजेपी उम्मीदवार नारायण सिंह पंवार दाखिल किया नामांकन - Narayan Singh Panwar
ब्यावरा सीट से भाजपा के प्रत्याशी और पूर्व विधायक नारायण सिंह पवार ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. उपचुनाव के लिए 3 नवंबर को मतदान होना है, जबकि 10 नवंबर को परिणाम आएंगे. पढ़िए पूरी खबर..
ये भी पढ़ें:बौरा गए हैं पूर्व सीएम कमलनाथ, दिग्विजय सिंह के समय की गिना रहे उपलब्धियां: शिवराज
चुनाव आयोग ने मध्य प्रदेश की सभी 28 सीटों पर उप चुनाव की तारीख का ऐलान पहले ही कर दिया था. प्रदेश की इन सीटों पर 3 नवंबर को वोटिंग होगी और 10 नवंबर को नतीजे आएंगे. चुनाव की तारीख के साथ ही राजनीतिक गलियारों में तैयारियां जोर पकड़ ली हैं. दोनों दल के नेता चुनाव प्रचार में जुटे हैं, जबकि अब उम्मीदवारों ने नामांकन भरना शुरू कर दिए हैं. मध्यप्रदेश का यह उपचुनाव सबसे खास है, क्योंकि पिछले 16 बरसों में महज 30 सीटों पर चुनाव हुए थे, लेकिन इस बार एक साथ 28 सीटों पर उपचुनाव होंगे.