मध्य प्रदेश

madhya pradesh

बीएसपी उम्मीदवार निशा त्रिपाठी ने किया चुनाव-प्रचार का आगाज, किया जीत का दावा

By

Published : Apr 14, 2019, 6:04 PM IST

बीएसपी प्रत्याशी निशा त्रिपाठी ने राजगढ़ लोकसभा के नरसिंहगढ़ में बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर चुनावी प्रचार का आगाज किया, यहां उन्होंने एक जनसभा को भी संबोधित किया.

निशा त्रिपाठी और उनके पति व बीएसपी नेता रामकिशन अहिरवार

राजगढ़ । राजगढ़ लोकसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी की उम्मीदवार निशा त्रिपाठी ने नरसिंहगढ़ में नेहरू पार्क स्थित भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर चुनाव प्रचार का आगाज किया. जनसभा के बाद निशा त्रिपाठी ने कहा कि क्षेत्र में बेरोजगारी, स्वास्थ, शिक्षा के मुद्दों पर चुनाव लड़ने जा रही हैं. इसके अलावा उन्होंने जीत का दावा किया.

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भोपाल जोन के बीएसपी नेता रामकिशन अहिरवार ने बताया कि बाबा साहब ने राज तंत्र के खिलाफ थे और उनका सपना भारत को लोकतांत्रिक देश बनाने का था, उनके प्रयासों से ही भारत आज लोकतांत्रिक देश हो सका है.

नरसिंहगढ़ में बीएसपी की जनसभा

रामकिशन अहिरवार ने कहा कि राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र में बाबा साहब का सपना अधूरा है क्योंकि यहां राजा-महाराजा ही सत्ता में बैठकर शासन करते आ रहे हैं. उनके इसी सपने को पूरा करने के लिये बीएसपी चुनाव लड़ रही है और राज तंत्र के खिलाफ तीसरा विकल्प बनकर हम चुनाव जरूर जीतेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details