राजगढ़। जिले के ब्यावरा नगरपालिका में लोकायुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए भवन निर्माण विभाग के बाबू को गिरफ्तार किया है. लोकायुक्त टीम के निरीक्षक ने बताया कि 24 मार्च 2021 को भागीरथ जाटव द्वारा शिकायत प्राप्त हुई थी, जिसके बाद ये कार्रवाई की गई.
बिल्डिंग की परमिशन के लिए मांगी रिश्वत
ब्यावरा नगर पालिका में भागीरथ ने बिल्डिंग की परमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था. इस मामले में उन्होंने शिकायत की थी कि भवन निर्माण का कार्य देखने वाले बाबू संजय जाट द्वारा उनके कार्य के लिए रिश्वत की मांग की गई है. टीम ने बताया कि शिकायत को ध्यान में रखते हुए जांच की गई और आवेदन को सत्यापित कराया गया.