राजगढ़।ब्यावरा पुलिस ने 11 नवंबर को बाइक चोरों के खिलाफ अभियान चलाया, जिसमें वाहन चैकिंग के दौरान पुलिस ने दो बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है.पकड़े गए आरोपियों से 20 चोरी की बाइक भी जब्त की है. जिनकी कीमत 6 लाख 40 हजार रुपए है.. बुधवार को ब्यावरा पुलिस ने वाहन चैकिंग के दौरान ये कार्रवाई गुना हाईवे पर की.
पुलिस के हत्थे चढ़े दो बाइक चोर, 20 बाइक बरामद
राजगढ़ जिले की ब्यावरा पुलिस ने वाहन चैकिंग के दौरान दो बाइक चोरों को पकड़ा है. जिनसे कुल 20 चोरी की बाइक बरामद की है.
पुलिस के हत्थे चढ़े दो बाइक चोर
पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपना नाम सुरेश और पवन बताया. दोनों संदेहियों के पास बाइकों के कागजात और ड्रायविंग लायसेंस नहीं पाए गए. जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो आरोपियों ने अन्य वाहन की चोरी का खिलासा किया. उन्होंने बताया कि गुराडखेडा में खेत पर बने मक्का पिंडाला में उन्होंने वाहन छिपा कर रखा है. जब्त सभी वाहन राजगढ़, गुना, शाजापुर, भोपाल, खण्डवा और आगर जिले से चुराए गए थे.