मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ब्यावरा में विधायक कोरोना पॉजिटिव, मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 767 - राजगढ़ न्यूज

ब्यावरा में रोजाना 20 से अधिक कोरोना मरीज मिल रहे है, जहां एक बार फिर से विधायक सहित 22 नए मामले सामने आए है, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 767 पर पहुंच गई है.

corona positive case found
नए कोरोना मरीजों की हुई पुष्टि

By

Published : Aug 26, 2020, 3:19 AM IST

राजगढ़। जिले भर में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है, जहां दिन-प्रतिदिन विभिन्न इलाकों से नए संक्रमितों की पुष्टि हो रही है. यह महामारी अब जनप्रतिनिधियों तक भी पहुंच चुकी है. 25 अगस्त यानी सोमवार को एक जनप्रतिनिधि सहित कुल 22 कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं.

दरअसल, ब्यावरा के विधायक की तबीयत पहले ही खराब थी, जिसकी वजह से उन्हें चिरायु अस्पताल में भर्ती किया गया था. इसी बीच उनकी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट भी पॉजिटिव पाई गई है. इसी के साथ कोरोना वायरस रोगियों की संख्या बढ़कर 767 पर पहुंच चुकी है, जिसमें ब्यावरा में सबसे अधिक संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है.

जिले में जहां कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है, तो वहीं दूसरी ओर जांच के लिए अभी तक कुल 10 हजार 534 संदिग्ध लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं, जिनमें से 9 हजार 888 लोगों की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है. वहीं अभी तक 759 पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. हालांकि लैब में 646 लोगों के सैंपल पेंडिंग हैं, जिनकी रिपोर्ट आगामी दिनों में प्राप्त होगी, इनमें से अब कुल 270 कोरोना के मामले एक्टिव हैं, जिनका विभिन्न अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस बीमारी से जंग जीतकर कुल 484 मरीज वापस अपने घर लौट चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details