मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राजगढ़ में व्यवसायिक कॉलेज का भूमिपूजन, कई मंत्री रहे मौजूद - rajgarh news

राजगढ़ में व्यवसायिक कॉलेज का भूमिपूजन किया गया, जिसमें जीतू पटवारी, रोडमल नागर, प्रियवत सिंह, जयवर्धन सिंह मौजूद रहे.

Bhoomipujan of professional college in Rajgarh
राजगढ़ में व्यवसायिक कॉलेज का भूमिपूजन

By

Published : Jan 10, 2020, 11:29 PM IST

राजगढ़।जिला मुख्यालय पर शुक्रवार को व्यवसायिक कॉलेज का भूमिपूजन किया गया. जिसमें प्रदेश के उच्च शिक्षा मंची जीतू पटवारी मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे. वहीं कार्यक्रम में राजगढ़ सांसद रोडमल नागर सहित उर्जा मंत्री प्रियवत सिंह और नगरीय विकास एवं आवास मंत्री जयवर्धन सिंह भी मौजूद रहे.

राजगढ़ में व्यवसायिक कॉलेज का भूमिपूजन


कार्यक्रम में सांसद रोडमल नागर ने कहा कि मंच पर प्रदेश सरकार के तीन मंत्री मौजूद हैं, यह तीनों मध्य प्रदेश के टॉप टेन मंत्रियों में आते हैं. मैं उनसे कहना चाहता हूं कि हमसे कहां विसंगति हो रही है, कहां गलती हो रही है. यह हमें बताई जाए और हमें भी संरक्षण दिया जाए.


वहीं उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि जब चुनाव चलते हैं, तब राजनीतिक पार्टियां होती है. उसके बाद सभी चुने हुए जनप्रतिनिधि एक परिवार की तरह होते हैं. एक सरपंच से लेकर प्रधानमंत्री तक सभी जनता के नौकर होते हैं. उन्होंने कहा कि राजनीति में आरोप-प्रत्यारोप चलते रहते हैं, लेकिन सभी जनप्रतिनिधि एक परिवार की तरह होते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details