राजगढ़। हरियाली अमावस्या पर जिले के सभी शिवमंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ जुटी. चारों तरफ जंगलों से घिरे राजगढ़ शहर में इन दिनों प्रकृति ने हरियाली की चादर ओढ़ रखी है. जिससे शहर की खूबसूरती देखते ही ही बन रही है. राजगढ़ में चारों तरफ हरियाली ही हरियाली देखने को मिल रही है.
शहर के पास बने चिड़ीखो अभयारण्य का नाजारा बेहद खास है. ईटीवी भारत आज आपको को चिड़ीखो अभयारण्य के ऐसे ही कुछ शानदार नजारे दिखाने जा रहा है. जिसके देखकर सभी का मन खुश हो जाएगा.
चिड़ीखो की झील
16 खम्ब