राजगढ़।गुनगना रहे हैं भंवरे, खिल रही है कली-कली, गली-गली, कली-कली... ये गीत जितना सुनने में मधुर लगता है उतना ही मनोरम दृश्य इन दिनों प्रकृति का राजगढ़ में देखने को मिल रहा है. माना कि लॉकडाउन के कारण पूरी दुनिया थम गई है. लेकिन प्रकृति अपनी खूबसूरती को लगातार निखार रही हैं.
लॉकडाउन में निखर रही प्रकृति, राजगढ़ से मुस्कुराती प्रकृति की तस्वीरें देखिए... - lockdown 3.0
लॉकडाउन के दौरान एक ओर जहां लोग अपने आप को घरों में कैद कर कोरोना वायरस के संक्रमण से बचा रहे हैं, वहीं इस दौरान प्रकृति खुद को संवार रही हैं. प्रकृति की वही खूबसूरत तस्वीरें राजगढ़ से देखिए सिर्फ ETV भारत पर.
राजगढ़ से मुस्कुराति प्रकृति की तस्वीरें
यकीन नहीं होता तो ETV भारत पर राजगढ़ की इन तस्वीरों को देख लीजिए कि प्रकृति कितना खुद को संवार रही हैं और कैसे खिलखिलाकर मुस्कुरा रही है.
Last Updated : May 11, 2020, 5:32 PM IST