राजगढ़। जहां मध्य प्रदेश में इस बार भारी बारिश हुई है वहीं जिले में अभी बारिश का दौर जारी है. जिसके कारण अनेक बीमारियां फैल रही हैं, वहीं इस मौसम में मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ जाता है और साथ ही उनके द्वारा होने वाली बीमारियां भी लगातार फैलती हैं. इन सब बीमारियों में मलेरिया भी एक ऐसी खतरनाक बीमारी है जो ना सिर्फ इंसान को कमजोर कर देती है बल्कि यह काफी बार इंसान की जान भी ले लेती है. इसी के चलते राजगढ़ का आयुष विभाग एक विशेष अभियान चला रहा है.
वहीं जिला अधिकारी ने बताया कि अभी बारिश के कारण कई बीमारियां चल रही हैं, मलेरिया भी इस मौसम में अधिक होता है इसके लिए जिले में विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें उन क्षेत्रों में जहां पर मलेरिया की एपीआई 4 से ज्यादा है वहां पर मलेरिया ऑफ मेडिसिन जो कि एक होम्योपैथिक दवाई है वह लोगों को खिलाई जा रही है और मलेरिया को रोकने का प्रयास किया जा रहा है.