राजगढ़।जिला के सेमला गोगा गांव में रात को खेत की पराली जलाने को लेकर मामूली विवाद इतना बढ़ गया कि एक युवक ने कुल्हाड़ी से एक बुजुर्ग पर हमला कर दिया. जिसकी सूचना पर 100 डायल को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर अवस्था में घायल बुजुर्ग को कुरावर स्वास्थ्य केंद्र उपचार के लिए ले जाया गया. जिसके बाद उसे इलाज के लिए भोपाल रेफर किया गया.
पराली जलाने गए बुजुर्ग पर कुल्हाड़ी से हमला, गंभीर हालत में भोपाल रेफर - कुरावर स्वास्थ्य केंद्र
खेत में गेंहू की पराली जलाने गए एक बुजुर्ग पर कुल्हाड़ी से हमला किया गया, जिसमें वो बुरी तरह से घायल हो गया.जिसे इलाज के लिए भोपाल भेजा गया है.
बुजुर्ग पर कुल्हाड़ी से हमला
वहीं बुजुर्ग पर हमला करने वाला आरोपी अभी भी फरार चल रहा है.जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है.