राजगढ़। नरसिंहगढ़ में 60 रुपए मांगने को लेकर हुए मामूली विवाद में युवक पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि आरोपी युवक अरुण से घायल कपिल कुशवाह को 60 रूपए लेने थे, जिसे लेकर दो दिन पहले दोनों के बीच बहस हो गई थी. इसी के चलते आरोपी अरुण ने कपिल पर प्राणघातक हमला कर दिया.
60 रुपए को लेकर युवक पर धारदार हथियार से किया हमला, आरोपी फरार - mp news
युवक पर हमलाराजगढ़ के नरसिंहगढ़ में एक युवक पर धारदार हथियार से हमला कर दिया गया. आरोपी युवक से फरियादी को 60 रुपए लेने थे, जिसे लेकर घटना से दो दिन पहले विवाद हुआ था. इसी के चलते आरोपी ने धारदार हथियार से हमला कर युवक को घायल कर दिया.
60 रुपए को लेकर युवक पर धारदार हथियार से किया हमला
कपिल अपने साथियों के साथ अर्जुन गौशाला के पास चाय की दुकान पर बैठा था, जहां आरोपी युवक अपने मामा राजेश के साथ पहले से मौजूद था. कपिल जब वहां से जाने लगा, तभी आरोपी अरुण ने उस पर हमला कर दिया. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया.
सूचना मिलते ही एसडीओपी नागेंद्र सिंह बैंस और टीआई हुकुमचंद लाडिया अस्पताल पहुंचे. घायल युवक की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.