मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

16 सूत्रीय मांगो को लेकर धरने पर बैठीं आशा कार्यकर्ता, कलेक्टर के ना आने पर जताई नाराजगी - Rajgarh News

राजगढ़ में आशा कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगो को लेकर मुख्यमंत्री के नाम डिप्टी कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंपा.

ASHA workers submitted memorandum in Rajgarh
आशा कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन

By

Published : Jan 9, 2020, 1:46 AM IST

Updated : Jan 9, 2020, 2:18 AM IST

राजगढ़। जिले में आशा कार्यकर्ताओं ने अपनी 16 सूत्रीय मांगों को लेकर जिला मुख्यालय पर मुख्यमंत्री के नाम डिप्टी कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंपा है. महिलाओं ने कलेक्टर कार्यालय का घेराव कर मांग की है की जल्द से जल्द उनकी मांगो को को पुरा किया जाये.

आशा कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन

आशा कार्यकर्ताओं ने अपनी16 सूत्रीय मांगों में कहा कि देश व प्रदेश में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन स्वास्थ्य संबंधी सभी योजनाओं को लागू करने में सबसे महत्वपूर्ण कार्य आशा और आशा कार्यकर्ता करती हैं. पर वह आज भी लगातार उपेक्षाओं का शिकार हो रहीं हैं. ना ही उनको नियमित नहीं किया जा रहा है. लिहाजा उन्होंने नियमित कर्मचारियों की तरह वेतन और सुविधाएं देना की मांग की है. वहीं दूसरे राज्यों की तरह मध्यप्रदेश सरकार भी उन्हें सारी सुविधाएं दे और आशा कार्यकर्ताओं को सभी तरह के लाभ प्रदान किए जाए.

आशा कार्यकर्ताओं ने अपनी अनेक मांगों को लेकर कलेक्टर कार्यालय तक रैली निकालकर और प्रदर्शन करते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंची. जब जिला कलेक्टर ज्ञापन लेने नहीं पहुंची. तो वे इससे नाराज होकर कार्यालय के सामने ही धरने पर बैठ गईं. उन्होंने कहा कि जब तक जिला कलेक्टर उनका ज्ञापन लेने नहीं आती है. तब तक वे यहां से नहीं उठेंगी. वहीं डिप्टी कलेक्टर के आग्रह और आश्वासन के बाद उन्होंने अपना धरना खत्म किया और उन्हें ज्ञापन सौंपते हुए मुख्यमंत्री तक अपनी बात पहुंचाने की मांग रखी.

Last Updated : Jan 9, 2020, 2:18 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details