राजगढ़।MP के राजगढ़जेल में बंद दो मुस्लिम कैदियों की दाढ़ी काट दी गई, जिसको लेकर जेल से छूटने के बाद दोनों व्यक्तियों ने कलेक्टर से शिकायत कर जेलर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. वहीं इस मामले को लेकर मशहूर लेखक अरुंधति रॉय ने भी tweet करते हुए सरकार पर निशाना साधा है, साथ ही मांग की कि ऐसी घटनाओं पर सरकार को कम से कम एक्शन जरुर लेना चाहिए. (Rajgarh Jail Muslim prisoner)
ये है पूरा मामला: जानकारी के मुताबिक वाहिद और कलीम को धारा 151 के तहत जेल भेजा गया था. जो मुस्लिम धर्म अनुयायी होने के कारण ही दाढ़ी भी रखते थे. लेकिन जेल पहुंचने पर उनकी दाढ़ी को काट दिया गया. हालांकि धारा 151 के तहत जेल जाने के अगले ही दिन दोनों रिहा भी हो गए. जेल से छूटने के बाद मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों के साथ वाहिद और कलीम मामले को लेकर कलेक्टर से शिकायत कर जेलर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. (MP Muslim prisoner beard )
जेलर पर लागए आरोप: जेल से छूटने के बाद कलीम ने कहा कि जेल में उनके साथ अभद्रता की गई, दाढ़ी काटने से उसके दिल को ठेस पहुंची है. जिसके चलते उसने आत्महत्या करने का भी मन बना लिया था. जेल से बाहर आने के बाद कलीम और वाहिद ने समाज के लोगों को साथ लेकर कलेक्टर से जेलर की शिकायत कर दी है. कलेक्टर के सौंपे गए ज्ञापन में उन्होने जेलर पर आरोप लगाया कि उसकी दाढ़ी जेलर ने जबरन कटवा दी. जिससे उसे ठेस पहुंची है. दोनों ने ज्ञापन के माध्यम से उचित कार्रवाई की मांग की है. (Rajgarh Jail shaved beard of a Muslim prisoner)