मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Muslim Prisoner beard Controversy: जेल में काट दी मुस्लिम कैदी की दाढ़ी, छूटने पर कलेक्टर से की जेलर को बर्खास्त करने की मांग - rajgarh muslim kaidi complain cutting beard

राजगढ़ जेल में बंद दो मुस्लिम कैदियों की दाढ़ी काटने के मामले ने तूल पकड़ लिया है. जेल से छूटने के बाद दोनों कैदियों ने कलेक्टर से शिकायत कर जेलर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. जेलर ने जेल मैन्युअल के अनुसार ही दाढ़ी कटवाने की बात कही. मामले में लेखक अरुंधति रॉय ने भी ट्वीट कर सरकार पर कटाक्ष किया है. Rajgarh Jail Muslim prisoner, MP Muslim prisoner beard, Rajgarh Jail shaved Muslim prisoner beard, Muslim prisoner beard

Rajgarh Jail shaved beard of a Muslim prisoner
राजगढ़ जेल में काट दी मुस्लिम कैदी की दाढ़ी

By

Published : Sep 18, 2022, 6:40 PM IST

Updated : Sep 18, 2022, 6:48 PM IST

राजगढ़।MP के राजगढ़जेल में बंद दो मुस्लिम कैदियों की दाढ़ी काट दी गई, जिसको लेकर जेल से छूटने के बाद दोनों व्यक्तियों ने कलेक्टर से शिकायत कर जेलर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. वहीं इस मामले को लेकर मशहूर लेखक अरुंधति रॉय ने भी tweet करते हुए सरकार पर निशाना साधा है, साथ ही मांग की कि ऐसी घटनाओं पर सरकार को कम से कम एक्शन जरुर लेना चाहिए. (Rajgarh Jail Muslim prisoner)

कैदियों की कलेक्टर से जेलर के खिलाफ कार्रवाई की मांग

ये है पूरा मामला: जानकारी के मुताबिक वाहिद और कलीम को धारा 151 के तहत जेल भेजा गया था. जो मुस्लिम धर्म अनुयायी होने के कारण ही दाढ़ी भी रखते थे. लेकिन जेल पहुंचने पर उनकी दाढ़ी को काट दिया गया. हालांकि धारा 151 के तहत जेल जाने के अगले ही दिन दोनों रिहा भी हो गए. जेल से छूटने के बाद मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों के साथ वाहिद और कलीम मामले को लेकर कलेक्टर से शिकायत कर जेलर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. (MP Muslim prisoner beard )

जेलर पर लागए आरोप: जेल से छूटने के बाद कलीम ने कहा कि जेल में उनके साथ अभद्रता की गई, दाढ़ी काटने से उसके दिल को ठेस पहुंची है. जिसके चलते उसने आत्महत्या करने का भी मन बना लिया था. जेल से बाहर आने के बाद कलीम और वाहिद ने समाज के लोगों को साथ लेकर कलेक्टर से जेलर की शिकायत कर दी है. कलेक्टर के सौंपे गए ज्ञापन में उन्होने जेलर पर आरोप लगाया कि उसकी दाढ़ी जेलर ने जबरन कटवा दी. जिससे उसे ठेस पहुंची है. दोनों ने ज्ञापन के माध्यम से उचित कार्रवाई की मांग की है. (Rajgarh Jail shaved beard of a Muslim prisoner)

रेत डंपर चालकों ने लगाए अधिकारियों पर लगाए अवैध वसूली के आरोप, खनिज विभाग ने बताया निराधार

जेलर ने दी सफाई:इस मामले में जेलर एन एस राणा ने कहा कि किसी की भी जबरदस्ती दाढ़ी नहीं काटी गई. जो भी कैदी आते हैं उनकी कटिंग और दाढ़ी छोटी करवाई जाती है. और जो जिस धर्म का है वह अपने हिसाब से दाढ़ी रख सकता है और उनके सामने किसी की जबरदस्ती दाढ़ी नहीं काटी गई. जेल मैन्युअल के अनुसार ही दाढ़ी कटवाई गई होगी. परंतु दाढ़ी कैसे कटी मुझे जानकारी नहीं है. (Muslim prisoner beard)

इस मामले में कलेक्टर हर्ष दीक्षित ने बताया कि जेल सुपरवाइजर से वीडियो और लिखित रिपोर्ट मांगी गई है. वीडियो फुटेज में यदि कुछ आपत्तिजनक पाया जाता है तो कार्रवाई की जाएगी. जेल सुपरवाइजर ने बताया कि मुस्लिम कैदियों को 1 इंच तक दाढ़ी रखने की छूट रहती है. वीडियो और लिखित रिपोर्ट तलब की गई है वीडियो देखने के बाद ही सत्यता की जांच कर पाएंगे. (arundhti roy on muslim prisoner beard) (MP Muslim prisoner beard)

Last Updated : Sep 18, 2022, 6:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details