राजगढ़। स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 की तैयारियों को लेकर कलेक्टर निधि निवेदिता काफी गंभीर नजर आ रहीं हैं. राजगढ़ को नंबर 1 बनाने के लिए वो प्रशासनिक अधिकारियों और नगर पालिका अमले के साथ शहर में अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को अंजाम दे रही हैं.
स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर प्रशासन सख्त, हटाया जा रहा अतिक्रमण
राजगढ़ को स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 मेंं नंबर 1 बनाने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों और नगर पालिका अमला अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को अंजाम दे रहा है.
इसके लिए उन्होंने पहले से ही दुकानदारों को निर्देशित कर दिया है कि व्यापारी खुद ही दुकान के बाहर लगाए गए अवैध टीनशेड, हटालें और सामानों को सरकारी जमीन से हटा लें. इसके अलावा सब्जी विक्रेताओं को भी सख्त हिदायत दी जा रही है कि वह अपने ठेलों को सड़कों पर न खड़ा करें. इस दौरान चेतावनी देने के वाद भी, जो कलेक्टर के निर्देशों की अवेहना कर रहा है उसके खिलाफ चालानी कार्रवाई की जा रही है साथ ही उनसे जुर्माना भी वसूला जा रहा है.
अवैध अतिक्रमण और टीनशेड को किया जमींदोज
राजगढ़ कलेक्टर के निर्देश पर खिलचीपुर नाका और ब्यावरा नाके पर दुकानदारों द्वारा दुकान के आगे अवैध अतिक्रमण, टीनशेड और पक्की निर्माण को बुल्डोजर चलाकर अतिक्रमण को हटाया गया.