राजगढ़। मध्यप्रदेश में जिले के अधिकारी और मंत्री गांवों में जाकर जनता की समस्या सुन रहे हैं. राजगढ़ जिले के पिपल्याकुलमी गांव में आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें 387 शिकायतों में से 297 शिकायतों का निवारण किया गया. वहीं इस दौरान ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए थे.
आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल हुए ऊर्जा मंत्री, ग्रामीणों की समस्याओं का किया निवारण - आपकी सरकार आपके द्वार
राजगढ़ जिले के पिपल्याकुलमी गांव में आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें 387 शिकायतों में से 297 शिकायतों का निवारण किया गया. वहीं इस दौरान ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए थे.
ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह ने विभिन्न ग्रामीण लोगों की समस्याओं को सुना और जिले के अधिकारियों को उनकी समस्याओं का निवारण करने के आदेश दिए हैं. वहीं जो कर्मचारी जिनका इस कार्यक्रम में उपस्थित होना आवश्यक था और वो बिना जिला कलेक्टर के अनुमति के वहां पर उपस्थित नहीं थे. उन पर कलेक्टर द्वारा कार्रवाई की गई. वहीं कुछ कर्मचारियों पर ऊर्जा मंत्री ने कलेक्टर से कार्रवाई करने के लिए कहा है.
इसी दौरान ऊर्जा मंत्री ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अधिकारियों से लेकर खाद्य विभाग के अधिकारियों को फटकार लगाई और कलेक्टर को निर्देशित किया कि जो अधिकारी आपकी सरकार आपके द्वार के कार्यक्रम में नहीं आते हैं या फिर किसी आवश्यक कार्य पर जाते हैं तो आपकी अनुमति लेकर ही जाएं.