मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

फसल खरीदी नहीं होने से नाराज किसानों ने मंडी गेट पर जड़ा ताला - किसानों ने मंडी गेट पर जड़ा ताला

नरसिंहगढ़ की कृषि मंडी में खरीदारी से नाराज किसानों ने मंडी गेट पर ताला लगा दिया, जिसकी सूचना मिलने पर थाना प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर उन्हें शांत कराया. बाद में किसानों ने ताला खोला.

फसल खरीदी नहीं होने नाराज किसानों ने मंडी गेट पर जड़ा ताला

By

Published : Oct 15, 2019, 6:33 AM IST

Updated : Oct 15, 2019, 3:02 PM IST

राजगढ़। आक्रोशित किसानों ने कृषि उपज मंडी के गेट पर ताला लगा दिया. किसानों का आरोप है कि मंडी व्यापारी किसानों की फसलों को कम दाम में बोली लगाकर खरीद रहे हैं और व्यापारी मनमानी करते हुए कभी भी खरीदी बंद कर उन्हें परेशान कर रहे हैं.

एक किसान ने बताया कि वह सुबह से ही अपनी सोयाबीन लेकर मंडी में भूखा-प्यासा इस उम्मीद से मण्डी आया है, ताकि उसकी फसल बिक जाए लेकिन व्यापारी खरीदी बंद कर बाहर चले जाते हैं.

किसानों ने मंडी गेट पर जड़ा ताला

किसान ने बताया कि इसकी शिकायत मंडी प्रबंधक से की गई, लेकिन उन्होंने कोई ध्यान नहीं दिया, लिहाजा किसानों ने मजबूर होकर मंडी गेट पर ताला लगा दिया है. किसानों ने मांग की है कि मण्डी गेट का ताला तभी खोला जाएगा, जब उनकी फसल खरीद ली जाएगी. इस दौरान मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी ने मंडी प्रंबधक से बातचीत कर किसानों का आश्वासन दिया कि किसानों की फसलों को सही समय रहते खरीदा जाएगा, तब कहीं जाकर किसान शांत हुए.

किसानों ने थाना प्रभारी को बताया है कि मंडी में न लाइट है न पीने के पानी की व्यवस्था और खाने के लिए भी मात्र एक कैंटीन है.

Last Updated : Oct 15, 2019, 3:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details