मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

किसानों ने किया जमकर हंगामा, व्यापारियों ने लगाई सुरक्षा की गुहार - Police Administration in Mandi

राजगढ़ जिले की शासकीय कृषि उपज मंडी में सोयाबीन फसल की खरीदी के दौरान एक किसान ने व्यापारियों पर मोनोपॉली करने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया.

नाराज किसानों ने किया हंगामा

By

Published : Nov 22, 2019, 5:43 PM IST

Updated : Nov 22, 2019, 9:00 PM IST

राजगढ़। जिले की शासकीय कृषि उपज मंडी में सोयाबीन फसल की खरीदी के दौरान रोज-रोज हंगामा हो रहा है, मंडी में देर शाम खरीदी बंद किए जाने को लेकर किसान हंगामा कर चुके हैं. वहीं मंडी में पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में धान खरीदी शुरू करवाई गई.

मंडी में एक किसान का सोयाबीन 33 सौ रुपये में खरीदा गया था, लेकिन उस किसान ने नीलामी रद्द करवा कर जब दोबारा नीलामी करवाई गई, तो वही सोयाबीन 35 सौ रुपये में बिका. जिसको लेकर किसान ने व्यापारियों पर मोनोपॉली का आरोप लगाते हुए मंडी में हंगामा शुरू कर दिया. किसानों को आक्रोशित देख व्यापारी भी खरीदी बंद कर के चले गए, जिसे देख कर किसान और भड़क गए.

किसानों ने किया जमकर हंगामा

हालांकि मंडी प्रबंधन ने तत्काल मामले की गंभीरता को देखते हुए सामंजस्य स्थापित किया और मंडी में पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में खरीदी शुरू करवाई गई. व्यापारियों ने नियमानुसार खरीदी की बात कहते हुए सुरक्षा की मांग की है.

भुगतान काउंटर नहीं होने से नाराज हैं किसान

मंडी में व्यापारियों का भुगतान काउंटर भी नहीं बनाया गया है, ऐसे में किसानों को फसल बेचने के बाद सीधे मंडी परिसर में ही भुगतान नहीं किया जाता है. किसानों को भुगतान के लिए पर्ची लेकर शहर में स्थित व्यापारियों के फर्मों पर पहुंचना पड़ता है, बड़ी बात यह है कि इन पर्ची पर व्यापारियों की फर्म का पता भी अंकित नहीं होता है. जिससे व्यापारियों को फार्म ढूंढ़ने में परेशानी का सामना करना पड़ता है. इस मामले को लेकर मंडी प्रबंधन का दावा है कि, वो भुगतान काउंटर निर्माण के लिए प्रस्ताव भेज चुके हैं, स्वीकृति मिलते ही किसानों की सुविधाओं के लिए व्यवस्था लागू की जायेगी.

शौचालय की साफ सफाई नहीं

मंडी में कहने को तो सुलभ कॉम्प्लेक्स बनाया गया है, लेकिन इन शौचालयों की नियमित साफ-सफाई नहीं होने के चलते इनमें गंदगी और बदबू फैली रहती है. जिस कारण मंडी में आने वाले किसान और आम नागरिक खुले में ही शौच करने को मजबूर रहते हैं, इसकी वजह से जगह- जगह गंदगी देखने को मिलती है. शहर में स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान चल रहा है, ऐसे में मंडी प्रबंधन को भी अपनी जिम्मेदारियों को समझते हुए मंडी में स्वच्छता व्यवस्था को लागू करना चाहिए.

Last Updated : Nov 22, 2019, 9:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details