मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

किराये के मकान में संचालित हो रही आंगनबाड़ियों को नहीं मिल रहा निर्धारित किराया, संचालक हो रहे हैं परेशान - राजगढ़ समाचार

राजगढ़ जिले के प्रशासन द्वारा निर्धारित किराया नहीं मिलनें के कारण आंगनबाड़ियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, गांव में किराया अधिकतम 750 रुपये है और शहरी क्षेत्र में अधिकतम किराया 3 हजार रुपये रखा गया है.

राजगढ़। जिले में परियोजना अधिकारियों की लापरवाही की वजह से आंगनबाड़ियों को उनका निर्धारित किराया नहीं मिल पा रहा है. लिहाजा बच्चों का भरण-पोषण और उनका पढ़ाई प्रभावित हो रहा है. वहीं किराया नहीं मिलने से आंगनबाड़ी संचालकों को भी काफी दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं. जिले में करीब 6 सौ आंगनबाड़ी किराये के मकान में संचालित हो रहे हैं जिनके किराये का निर्धारण अभी तक नहीं हुआ है. दरअसल मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में अनेक आंगनबाड़ी किराये के मकान में संचालित हो रहे हैं और उनमें बच्चों को भरण पोषण रहा है. जिले में कई ऐसी आंगनबाड़ी हैं जिन्हे जिला प्रशासन किराया निर्धारण के मुताबिक पेमेंट नहीं कर रहा है. रहा हैं. गौरतलब है कि जिला प्रशासन ने आंगनबाड़ियों को दो हिस्सों में विभाजित किया था, जिसके मुताबिक शहर के अंतर्गत आने वाली आंगनबाड़ियों को 750 से लेकर 3 हजार तक का किराया भुगतान किया जाना था, वहीं गांव के अंतर्गत आने वाली आंगनबाड़ियों में 200 से लेकर 750 तक का किराया भुगतान किया जाना था. कार्यक्रम अधिकारी चंद्रसेना भिड़े ने बताया कि हमारे यहां लगभग 600 आंगनवाड़ी किराए के भवन में संचालित हो रही है. जिले के छह परियोजना अधिकारी खिलचीपुर ,राजगढ़ ,खुजनेर, नरसिंहगढ़, पचोर, सुठालिया द्वारा किराया निर्धारित नहीं किया गया है. इन लोगों को पिछले महीने ही नोटिस दिया गया था कि अगर उन्होंने किराया निर्धारित नहीं किया तो इनके विरुद्ध वेतन वृद्धि रोककर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के लिए कमिश्नर को प्रस्ताव पेश किया जाएगा. किराए के मापदंड गांव में किराया अधिकतम 750 रुपये है और शहरी क्षेत्र में अधिकतम किराया 3 हजार रुपये रखा गया है.

By

Published : Aug 6, 2019, 4:42 AM IST

राजगढ़। जिले में परियोजना अधिकारियों की लापरवाही की वजह से आंगनबाड़ियों को उनका निर्धारित किराया नहीं मिल पा रहा है. लिहाजा बच्चों का भरण-पोषण और उनका पढ़ाई प्रभावित हो रहा है. वहीं किराया नहीं मिलने से आंगनबाड़ी संचालकों को भी काफी दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं. जिले में करीब 6 सौ आंगनबाड़ी किराये के मकान में संचालित हो रहे हैं जिनके किराये का निर्धारण अभी तक नहीं हुआ है.

आंगनबाड़ियों को नहीं मिल रहा निर्धारित किराया, संचालक हो रहे हैं परेशान
दरअसल मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में अनेक आंगनबाड़ी किराये के मकान में संचालित हो रहे हैं और उनमें बच्चों को भरण पोषण रहा है. जिले में कई ऐसी आंगनबाड़ी हैं जिन्हे जिला प्रशासन किराया निर्धारण के मुताबिक पेमेंट नहीं कर रहा है. रहा हैं. गौरतलब है कि जिला प्रशासन ने आंगनबाड़ियों को दो हिस्सों में विभाजित किया था, जिसके मुताबिक शहर के अंतर्गत आने वाली आंगनबाड़ियों को 750 से लेकर 3 हजार तक का किराया भुगतान किया जाना था, वहीं गांव के अंतर्गत आने वाली आंगनबाड़ियों में 200 से लेकर 750 तक का किराया भुगतान किया जाना था.


कार्यक्रम अधिकारी चंद्रसेना भिड़े ने बताया कि हमारे यहां लगभग 600 आंगनवाड़ी किराए के भवन में संचालित हो रही है. जिले के छह परियोजना अधिकारी खिलचीपुर ,राजगढ़ ,खुजनेर, नरसिंहगढ़, पचोर, सुठालिया द्वारा किराया निर्धारित नहीं किया गया है. इन लोगों को पिछले महीने ही नोटिस दिया गया था कि अगर उन्होंने किराया निर्धारित नहीं किया तो इनके विरुद्ध वेतन वृद्धि रोककर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के लिए कमिश्नर को प्रस्ताव पेश किया जाएगा. किराए के मापदंड गांव में किराया अधिकतम 750 रुपये है और शहरी क्षेत्र में अधिकतम किराया 3 हजार रुपये रखा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details