राजगढ़। जिले में एक इलेक्ट्रिसिटी का पोल डायल हंड्रेड पर आ गिरा और डायल हंड्रेड में बैठे एएसआई और अन्य पुलिसकर्मी के साथ-साथ ड्राइवर की जान बाल-बाल बच गई. हादसे के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई. उन्होंने पोल को हटाकर डायल 100 में सवार लोगों को बाहर निकाला.
डायल हंड्रेड पर गिरा इलेक्ट्रिसिटी पोल, बाल-बाल बचे पुलिसकर्मी - इलेक्ट्रिसिटी पो
राजगढ़ में एक इलेक्ट्रिसिटी का पोल डायल हंड्रेड पर आ गिरा. घटना के दौरान पुलिसकर्मी गाडी में बैठे थे. हालांकि गनीमत रही कि वह बाल-बाल बच गए.
![डायल हंड्रेड पर गिरा इलेक्ट्रिसिटी पोल, बाल-बाल बचे पुलिसकर्मी an-electricity-pole-fell-on-the-dial-hundred-in-rajgarh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6323034-thumbnail-3x2-min.jpg)
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक डायल-100 बस स्टैण्ड के बाहर अपने तय स्थान पर खडी थी, जिसमें पायलट प्रेम वर्मा, एएसआई महिपालसिंह एवं आरक्षक जयसिंह मीना बैठे हुए थे. तब ही एक ओवरलोडिंग ट्रक सामान से भरा हुआ मेले के लिए जा रहा था. तभी उक्त ट्रक का सामान तार की केबल में उलझ गया. केबल में उलझने के साथ ही बिजली का पोल खिंचाते हुए सीधे डायल-100 पर आ गिरा.
घटना के दौरान पुलिसकर्मी गाडी में बैठे थे. हालांकि गनीमत रही कि वह बाल-बाल बच गए. उधर डायल-100 बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. घटना के बाद मौके पर बडी संख्या में नागरिकों की भीड एकित्रत हो गई. उन्होंने पोल को हटाते हुए वाहन को बाहर निकालने में मदद की.