राजगढ़। नगर पालिका में बीजेपी की परिषद और प्रदेश में परिवर्तन के साथ ही शहर में कई जगह बदलाव नजर आ रहे हैं फिर चाहे वो व्यवस्थाओं में हो या फिर राजनीतिक माहौल में हो. पिछले दिनों अंबेडकर की मूर्ति के स्तंभ को भगवा रंग के कलर किए जाने की ख़बर दिखाई थी. जिसके बाद जिला कलेक्टर निधि निवेदिता के आदेश पर नगर पालिका ने अंबेडकर मूर्ति के स्तंभ को सफेद रंग से रंगवाया है.
राजगढ़: खबर का असर, अम्बेडकर की मूर्ति का बदला गया रंग - राजगढ़
राजगढ़ में खबर का असर, अम्बेडकर की मूर्ति का बदला गया रंग
दरअसल, बीते सोमवार राजगढ़ नगर के जिला मुख्यालय पर स्थित मंगल भवन में संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित है. जिसे राजनीतिक पार्टियां अपने रंग में रंगने की कोशिश में लगीं हुई हैं. वहीं इस बारे में अधिकारी किसकी बात माने इसलिए उन्होंने इसके स्तंभ को ऊपर से कांग्रेस के तीन रंग और नीचे बीजेपी के भगवे रंग में रंगवा दिया था.
जिसके बाद इस खबर को ईटीवी भारत ने बुधवार को कलेक्टर के संज्ञान में लाया था. जिसके बाद कलेक्टर निधि निवेदिता ने आदेश दिया था कि जल्द से जल्द मूर्ति के स्तंभ को न्यूट्रल कलर्स से पुतवाया जाए और महापुरुषों को इन बातों से दूर रखा जाए. इसपर नगर पालिका ने तुरंत एक्शन लेते हुए रातों-रात मूर्ति के स्तंभ को सफेद रंग में पुतवा दिया है.