मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मोहन यादव के मंत्री को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल, फंडिंग का आरोप, पुलिस कर रही जांच - मंत्री चेतन कश्यप पर आरोप

Allegation On Cabinet Minister: बीजेपी के कैबिनेट मंत्री चेतन कश्यप पर विधायक कमलेश्वर डोडियार का समर्थन करने और फंडिंग करने का आरोप लगा है. जिसको लेकर एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Allegation On Cabinet Minister
मंत्री को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 7, 2024, 9:01 PM IST

मंत्री को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल

रतलाम। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तमाम प्रक्रिया यानी की मुख्यमंत्री से मंत्री पद की शपथ ग्रहण की तमाम प्रक्रिया पूरी हो गई है. इन सब के बाद अब सोशल मीडिया पर तरह-तरह की वायरल पोस्ट निकलकर सामने आ रही है. जिसमें भाजपा के दिग्गज नेताओं को आड़े हाथों लिया गया है. ऐसा ही एक वायरल पोस्ट रतलाम जिले से निकलकर सामने आया है. जिसमें रतलाम विधायक व मंत्री चेतन कश्यप पर रतलाम जिले की सैलाना सीट से भारत आदिवासी पार्टी विधायक कमलेश्वर डोडियार का समर्थन और उन्हें फंडिंग करने के आरोप लगे हैं.

मंत्री चेतन कश्यप पर आरोप लगने का पोस्ट वायरल

जानकारी के मुताबिक उक्त वायरल पोस्ट में लिखा गया है कि,रतलाम विधायक चेतन कश्यप पर निर्दलीय विधायक कमलेश्वर डोडियार को मदद करने का आरोप है. संगीता चारेल ने संगठन शिकायत की. उन्होंने लिखा मुझे मंत्री बनने से रोकने के लिए कमलेश्वर डोडियार को करोड़ों रुपए की मदद की. जिससे बीजेपी सैलाना से हार गई. आरोप से बीजेपी में सनसनी फैल गई और मामला हाई कमान तक पहुंच गया. इस तरह लिखी हुई पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल की गई है.

यहां पढ़ें...

पुलिस कर रही मामले की जांच

वायरल पोस्ट को लेकर संगीता चारेल ने बताया कि, ' इस वायरल पोस्ट से उनका कोई लेना देना नहीं है, क्योंकि यह सब भ्रामक है और सही नहीं है. मैंने ऐसी कोई भी शिकायत संगठन से नहीं की है. वायरल पोस्ट को लेकर हमने पुलिस में पूरे मामले की शिकायत की है और पुलिस उसकी जांच कर रही है. वहीं रतलाम एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने बताया की सोशल मीडिया पर रतलाम विधायक द्वारा सैलाना विधायक को फंडिंग करने और उसकी शिकायत संगीता चारेल के द्वारा पार्टी ऑफिस में करने को लेकर सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही पोस्ट की शिकायत प्राप्त हुई है. जिसकी हम जांच कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details