राजगढ़। जिले के ब्यावरा शहर में मंगलवार हुई लगातार बारिश से अजनार नदी उफान पर आ गई. जिले में जहां मौसम विभाग द्वारा हाई अलर्ट जारी किया गया था, वहीं जिले के कई स्थानों पर बारिश का दौर शुरू हो गया है.
लगातार बारिश से ब्यावरा की अजनार नदी उफान पर, जान खतरे में डालते नजर आए लोग - राजगढ़ न्यूज
राजगढ़ में लंबे इंतजार के बाद हुई बारिश ने सबके चेहरे पर खुशी ला दी है. वहीं दूसरी ओर बारिश से क्षेत्र की अजनार नदी खतरे के निशान के उपर बहने लगी है. इसके बावजूद लोग खतरा मोल लेते हुए नदी पार करते नजर आए हैं.
ब्यावरा की अजनाल नदी के खतरे के निशान के उपर बहने के बावजूद लोगों ने अपनी जान जोखिम मे डालकर पुलिया से गुजरते रहे हैं. वहीं दूसरी ओर प्रशासन मूकदर्शक बना देख रहा है. गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ है
राजगढ़ में सावन गुजर जाने के बाद भी जहां बारिश के मौसम में बेरुखी दिखाई दे रही थी. लिहाजा मंगलवार को जिले के कई जगहों पर जोरदार बारिश हुई है. ब्यावरा शहर के बीचों-बीच से गुजरने वाली नदी में भी पानी आ गया. ब्यावरा शहर को सिविल अस्पताल से जोड़ने वाली अजनार नदी की पुलिया खतरे के निशान से ऊपर बहने लगी है.