मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भारी बारिश के चलते आगर-राजगढ़ के स्कूलों में एक दिवसीय अवकाश, कलेक्टर ने दिये आदेश - rajgarh news

प्रदेश में हो रही तेज बारिश के चलते राजगढ़ और आगर मालवा में स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिन का अवकाश घोषित किया गया है. जिसके लिए कलेक्टर ने आदेश जारी किया है.

भारी बारिश के चलते आगर-राजगढ़ के स्कूलों में एक दिवसीय अवकाश

By

Published : Aug 15, 2019, 10:25 PM IST

राजगढ़/आगर मालवा| प्रदेश भर में लगातार हो रही भारी बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं. जिसके चलते कई इलाकों में जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. इसी के चलते राजगढ़ और आगर कलेक्ट ने एक आदेश जारी कर 16 अगस्त को स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है.

राजगढ़ में स्कूल बंद

जिले में दो दिनों से हो रही लगातार बारिश के चलते सभी स्कूलों को निर्देश दिए हैं कि बारिश के दौरान सिर्फ कर्मचारी ही काम पर आएंगे और बच्चों की छुट्टी घोषित की गई है. वहीं जिले में लगातार बारिश होने की वजह से कई जगह पानी भरने लगा है.

भारी बारिश के चलते आगर-राजगढ़ के स्कूलों में एक दिवसीय अवकाश

नलखेड़ा बना टापू

आगर मालवा जिले में लगातार बारिश हो रही है. जिसके चलते सोयत और नलखेड़ा की निचली बस्तियों में पानी भर गया है. जलस्तर बढ़ने से जिले के सबसे बड़े कुंडालिया डैम के सभी 11 गेट खोल दिए गए हैं. पानी बढ़ता देख प्रशासन ने लोगों से सुरक्षित स्थान पर जाने की अपील की है.
नलखेड़ा में लखुंदर नदी उफान पर है, जिसके चलते नलखेड़ा टापू में बदल गया है. जिले में बारिश के हालात को देखते हुए कलेक्टर संजय कुमार ने स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिन का अवकाश घोषित कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details