राजगढ़। जिले में लगातार कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. दो नए मरीज मिलने के बाद अब कुल संक्रमितों की संख्या- 100 के पास पहुंच चुकी है. नए मरीजों के साथ ही जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 98 हो चुकी है. कोरोना वायरस जिले के प्रमुख शहरों में लगातार अपना प्रकोप दिखा रहा है. ब्यावरा में जहां पहले कोरोना वायरस के सभी मरीज स्वस्थ हो चुके थे, लेकिन यहां फिर से संक्रमण फैलना शुरू हो चुका है. एक कोरोना पॉजिटिव ब्यावरा में पाया गया है. ब्यावरा वार्ड क्रमांक- 2 में एक महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है, वहीं नरसिंहगढ़ में भी एक कोरोना संक्रमित महिला मिली है.
राजगढ़ में दो कोरोना संदिग्धों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, कुल मरीजों की संख्या हुई 98 - राजगढ़ समाचार
राजगढ़ में एक बार फिर 2 नए कोरोना वायरस के मरीजों की पुष्टि हुई है, इसके साथ ही जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 100 के पास पहुंच चुकी है.
जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ रहा है, इसके साथ ही जिले के लिए राहत की बात भी है कि, स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है. जिले में अभी तक 57 लोग स्वस्थ होकर अपने घर वापस जा चुके हैं. वहीं अब तक कोरोना वायरस से 6 लोगों की मृत्यु हो चुकी है. अभी तक जिले से 2316 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं, जिनमें से 2180 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है. साथ ही अभी तक जिले में 94,000 से ज्यादा लोगों की स्क्रीनिंग भी की जा चुकी है.