मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भारी बारिश से नरसिंहगढ़ की प्राकृतिक छटा में आया निखार, सैलानियों का लगा जमावड़ा - mp news

नरसिंहगढ़ चारों और पहाड़ियों से घिरा हुआ है. बारिश होने के कारण चारों तरफ हरियाली और झरने पर्यटकों को काफी लुभा रहे हैं.

भारी बारिश से नरसिंहगढ़ की प्राकृतिक छटा में आया निखार

By

Published : Aug 15, 2019, 7:56 PM IST

राजगढ़।नरसिंहगढ़ में हुई भारी बारिश नें शहर की प्राकृतिक छटा को निखार दिया है. 48 घंटे से हो रही लगातार बारिश के चलते नगर में कई पर्यटक स्थलों पर झरने कल- कल करते हुए बह रहे हैं. चारों तरफ हरियाली ही हरियाली दिख रही है, जो पर्यटकों को काफी लुभा रही है.

भारी बारिश से नरसिंहगढ़ की प्राकृतिक छटा में आया निखार
छोटा महादेव स्थित हाथी कुंड, नादिया पानी, कोदू पानी, चूरू कुंड और गऊघाटी आदि कई स्थलों पर झरने बह रहे हैं. प्रकृति के इस सुन्दर नजारे को देखने के लिए नरसिंहगढ़ ही नहीं बल्कि दूसरे जिलों के पर्यटक भी आते हैं. मिनी कश्मीर के नाम से मशहूर नरसिंहगढ़ चारों और पहाड़ियों से घिरा हुआ है. जिसकी प्राकृतिक छटा मन को हर्षित करने वाली है. नरसिंहगढ़ ऐसा प्रतीत होता है, कि जैसे हम जन्नत की सैर कर रहे हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details