मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रशासन की अतिक्रमण विरोधी मुहिम, अवैध गुमटियों को तोड़ा - Narsinghgarh

राजगढ़ जिले की नरसिंहगढ़ तहसील में प्रशासन अतिक्रमण हटाने की महीम चला रहा है. इसके चलते कई अवैध सब्जी के ठेलों के हटाकर दूसरी जगह शिफ्त करवाया गया. साथ ही अवैध गुमटियों को भी हटाया गया

Anti-encroachment campaign
नरसिंहगढ़ में अतिक्रमण विरोधी मुहीम

By

Published : Nov 30, 2019, 1:54 PM IST

राजगढ़। जिले के नरसिंहगढ़ तहसील में प्रशासन की अतिक्रमण विरोधी मुहिम जारी है. इस दौरान पुरानी सब्जी मंडी में रास्तों पर बैठे सब्जी विक्रेताओं को हटवाकर उन्हें मंडी चबूतरो पर जगह दी गई. वहीं अवैध गुमटियों को भी हटाकर वहां फल विक्रेताओं को जगह दी गई है. इस दौरान एसडीएम सिद्धार्थ जैन, तहसीलदार राजन शर्मा ने बीच सड़क पर एक भी ठेला संचालित नहीं होने दिए जाने की बात कही. इस कार्रवाई के दौरान नगर पालिक सहित पुलिस अमला मौके पर मौजूद रहा.

नरसिंहगढ़ में अतिक्रमण विरोधी मुहीम

पक्के निर्माणों पर भी चलेगी जेसीबी
शहर के मुख्य बाजार, बस स्टैंड सहित अन्य हिस्सों में अब प्रशासन अतिक्रमणकारियों के पक्के निर्माणों को भी तोडऩे की योजना तैयार कर रहा है. तहसीलदार राजन शर्मा ने बताया कि बाजार से हाथ ठेले सहित बाहर निकली दुकानों का अतिक्रमण हटाने के बाद अब पक्के निर्माणों को तोड़ने की कार्रवाई शुरू की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details