मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अवैध उत्खनन और कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करने पर चला प्रशासन का डंडा - राजगढ़ न्यूज

अवैध उत्खनन और कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करने पर अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस ने कार्रवाई की है.

Corona Guideline
अवैध उत्खनन पर कार्रवाई

By

Published : Apr 7, 2021, 12:40 PM IST

राजगढ़। जिले में दूधी नदी पर हो रहे खनिज के अवैध उत्खनन पर जिला प्रशासन ने कार्रवाई की है. साथ ही मौके से एक पोकलेन, एक जेसीबी मशीन सहित सात ट्रैक्टर जब्त किए हैं.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा पूरे प्रदेश भर में खनिज माफियाओं के खिलाफ चलाए जा रहे हैं. इस अभियान के तहत प्रशासन समेली गांव दूधी नदी पर हो रहे अवैध उत्खनन पर कार्रवाई करते हुए एक पोकलेन, एक जेसीबी सहित सात ट्रैक्टर जब्त किए हैं. जिसकी अनुमानित रकम 2 करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है.

कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं

वहीं राजगढ़ जिले में धारा 144 लगाई जा चुकी है और इसमें सिर्फ 50 लोगों को ही शादी में सम्मिलित होने की अनुमति दी गई है. जिला मुख्यालय पर एक शादी समारोह में 50 लोगों से अधिक लोग मिले. जहां सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क नहीं लगाने के कारण प्रशासन ने 40 हजार का जुर्माना लगाया, वहीं एक भजन संध्या पर भी प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए 20 हजार का जुर्माना लगाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details