राजगढ़। नरसिंहगढ़ में दुर्घटनाओं के चलते गायों के मरने का सिलसिला लगातार जारी है. गादिया स्कूल के पास से गुजर रहे हाई-वे से गायों को हटाकर जंगल में छोड़ा गया है, ताकि उन्हें वाहनों की चपेट में आने से बचाया जा सके.
गायों की सुरक्षा पर प्रशासन सख्त, खुला छोड़ने वाले पशु मालिकों पर होगी कार्रवाई - धारा-144
राजगढ़ के नरसिंहगढ़ में गायों की सुरक्षा के लिए प्रशासन ने एक टीम गठित की है, साथ ही 13 दिनों के लिए धारा-144 लगाई गई है. जिसके तहत पशुओं को खुला छोड़ने पर मालिकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
![गायों की सुरक्षा पर प्रशासन सख्त, खुला छोड़ने वाले पशु मालिकों पर होगी कार्रवाई](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4373350-thumbnail-3x2-rajgarh.jpg)
गायों की सुरक्षा के लिए जिला प्रशासन ने 13 दिनों के लिए धारा-144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किये गये हैं. जिसके तहत पशुओं को खुला छोड़ने पर पशु मालिकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. प्रशासन ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि गायों की सुरक्षा के उचित इंतजाम किए जायें.
एसडीएम सिद्धार्थ जैन के निर्देश पर तहसीलदार राजन शर्मा ने एक टीम गठित की, जिसमें गोशाला के सदस्य, बजरंग दल के कार्यकर्ता और अपने कार्यालय के स्टाफ के लोगों के सहयोग से देवगढ़ से गादिया स्कूल तक नेशनल हाई-वे पर बैठने वाली गायों को हांककर गणेश चौक कंतोडा रोड के किनारे जंगल में छोड़ दिया गया.
साथ ही जनता से भी अपील है कि वह भी गायों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन का सहयोग करे.