राजगढ़। मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में उस समय सनसनी मच गई. जब एक होटल के रुम नंबर 205 में ठहरे राजगढ़ जिले के एडिशनल सीईओ राजेंद्र सिंह यादव अपने कमरे में मृत पाए गए. इस घटना को लेकर होटल स्टाफ का कहना है कि सुबह जब उनके परिवार के लोगों ने उनसे फोन पर बात करने की कोशिश की तो उन्होंने काफी देर तक फोन अटेंड नहीं किया. जिसके बाद उनके परिजनों ने होटल स्टाफ से संपर्क किया.
राजगढ़ के एडिशनल सीईओ होटल के कमरे में पाए गए मृत, जांच में जुटी पुलिस - एडिशनल सीईओ
राजगढ़ जिले के एडिशनल सीईओ अपने कमरे में मृत पाए गए है. पुलिस के मुताबिक होटल के स्टाफ ने उनके कमरे में जाकर देखा तो वह जमीन पर लेटे हुए मिले थे. जिसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई. वहीं इस मामले में पुलिस अभी जांच कर रही है.
एडिशनल सीईओ होटल के एक कमरे में पाए गए मृत
कोतवाली थाना प्रभारी सुनील श्रीवास्तव ने बताया कि जब परिजनों की सूचना पर होटल के स्टाफ ने उनके कमरे में जाकर देखा तो वह जमीन पर लेटे हुए मिले थे. जिसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई. वहीं इस मामले में पुलिस अभी जांच कर रही है. वहीं प्रारंभिक जांच में पता लगा है कि उन्हें गंभीर बीमारी थी, जिसका अटैक पहले भी उनको आ चुका है. वहीं पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है.