मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

महिला मजदूर का आरोप, प्रबंधन ने इस्तीफा लेकर बनाया बंधक, पुलिस ने शिकायत की दर्ज - ओसवाल डेनिम ग्रुप राजगढ़

राजगढ़ के ओसवाल डेनिम ग्रुप की महिला मजदूर ने आरोप लगाया कि कंपनी प्रबंधन ने उससे इस्तीफा ले लिया और उसे बंधक बनाकर रखा. साथ ही फैक्ट्री के मास्टर ने उसके साथ अभद्र व्यवहार भी किया.

rajgarh
ओसवाल डेनिम ग्रुप

By

Published : Aug 7, 2020, 12:21 PM IST

राजगढ़। जिले के औद्योगिक क्षेत्र पीलूखेड़ी की ओसवाल डेनिम ग्रुप में महिला मजदूर को बंधक बनाने का मामला सामने आया है. जिसमें महिला मजदूर ने आरोप लगाया कि कंपनी प्रबंधन द्वारा जबरदस्ती रिजाइन करवा कर उसे बंधक बनाकर रखा था. इस मामले में फैक्ट्री प्रबंधक कुछ भी कहने से बच रहा है. वहीं डायल 100 कुरावर पुलिस का कहना है कि लड़की को परिजनों से बात कर घर छुड़वा दिया गया है.

मेहरबान सिंह कुंभकार, बीट प्रभारी

जानकारी के मुताबिक ग्राम चारपूरा गादिया स्कूल निवासी महिला विगत डेढ़ साल से पीलूखेड़ी ओसवाल डेनिम ग्रुप में मजदूरी कर रही थी. जहां पर स्टाफ प्रबंधन के साथ सैलेरी को लेकर विवाद हो गया था. इसी के चलते गुरुवार सुबह जब वो काम पर आई तो फैक्ट्री प्रबंधन ने पीड़िता से जबरदस्ती रिजाइन लेटर लिखवाकर साइन करवा लिए और उसका हिसाब बनाकर उसे कार्यमुक्त कर दिया, लेकिन फैक्ट्री के मास्टर राधेश्याम ने उसे फैक्ट्री से बाहर ना जाने देने की धमकी दी और उसके साथ अभद्र व्यवहार किया. इसी से दुखी होकर महिला ने डायल 100 को फोन लगाया. पुलिस ने फैक्ट्री प्रबंधन से बात की और पीड़िता को उसके घर छुड़वाया.

इस पूरे मामले में लड़की का कहना है कि फैक्ट्री के अंदर कार्मचारियों को प्रताड़ित किया जाता है. उनसे ओवरलोड काम करवाया जाता है और समय सीमा से अधिक काम लिया जाता है. जिसको लेकर हमेशा विवाद की स्थिति स्टाफ व कर्मचारियों में बनी रहती है. किसी भी मजदूर को आवाज नहीं उठाने दी जाती है. उन्हें नौकरी से निकालने की धमकी दी जाती है. इस मामले में पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details