राजगढ़। जिले के ब्यावरा देहात क्षेत्र में 15 साल की नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पुलिस ने नाबालिग को आरोपी के चंगुल से छुड़ा लिया है. साथ ही आरोपी गिरफ्तार भी कर लिया है.
बहला-फुसलाकर नाबालिग के साथ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार - क्राइम न्यूज़ राजगढ़
राजगढ़ जिले के ब्यावरा देहात क्षेत्र में नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी 24 जुलाई नाबालिग को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया था, जिसकी शिकायत थाने में कई गई थी.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
24 जुलाई को ब्यावरा थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी कि नाबालिग लड़की को आरोपी बहला-फुसलाकर कहीं ले गया है. जिसके बाद देहात ब्यावरा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मामले में गुमशुदगी का मामला दर्ज किया और आरोपी की तलाश शुरू की. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पर विभिन्न धाराओं और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.