मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गैस पाइप लाइन के लिए खुदाई के दौरान हादसा, दीवार धसकने से दबे तीन मजदूर

राजगढ़ के सेंट्रल स्कूल और कोर्ट के सामने गैस पाइप लाइन बिछाने के काम में हो रही खुदाई के दौरान अचानक हादसा हो गया, जिसमें दीवार धसकने से तीन मजदूर घायल हो गए.

Accident during excavation for gas pipeline in rajgarh
गैस पाइप लाइन की खुदाई के दौरान हादसा

By

Published : Oct 18, 2020, 10:03 AM IST

राजगढ़। शहर में चल रहे गैस पाइप लाइन बिछाने के काम में हो रही खुदाई के दौरान अचानक हादसा हो गया, जिसमें तान लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल तीनों की हालत स्थिर है और डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं.

बताया जा रहा लंबे समय से खुजनेर रोड से होते हुए गैस पाइप लाइन डालने का कार्य जारी है. शनिवार को सेंट्रल स्कूल व न्यायालय के सामने वीआईपी रोड की पैवर्स से लगी दीवार से सटाकर करीब 5-6 फिट गहरी नाली खोदी जा रही थी, जिस जगह नाली खोदी गई वह बिल्कुल दीवार से सटी होने के कारण अचानक धसक गई, जिसकी चपेट में वहां काम कर रहे तीन मजदूर आ गए.

गैस पाइप लाइन की खुदाई के दौरान हादसा

ये हैं घायल मजदूर

  • बल्लभ प्रजापति उम्र 65 वर्ष, निवासी संकट मोचन कालोनी राजगढ़
  • छगन मालवीय उम्र 25 वर्ष निवासी कोठरीकला नरसिंहगढ़
  • अशोक मालवीय उम्र 22 वर्ष निवासी कोठरीकला नरसिंहगढ़

हादसे में खुदाई का काम करने वाले तीन मजदूरों के शरीर का आधा हिस्सा दब गया था, जिन्हें करीब एक घंटे की मशक्कत करते हुए जेसीबी से मटेरियल हटाकर बाहर निकाला गया. बाद में तीनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. तीनों की हालत ठीक बताई जा रही है और वे खतरे से बाहर हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details