मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हादसों का शहर बना सारंगपुर, गोपालपुरा बायपास पर फिर हुआ हादसा - Rajgarh News updates

राजगढ़ जिले की सारंगपुर तहसील के गोपालपुरा बायपास पर लगातार रोड एक्सीडेंट की घटनाएं सामने आ रही हैं. इसी के चलते शनिवार सुबह भी बायपास पर एक ट्रक और पिकअप वाहन की टक्कर हो गई, जिसमें वाहन चालक गंभीर घायल हो गया.

rajgarh
सड़क दुर्घटना

By

Published : Jul 4, 2020, 3:38 PM IST

राजगढ़। सारंगपुर शहर के गोपालपुरा बायपास पर ट्रक और पिकअप वाहन की टक्कर में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे घटना स्थल से सिविल अस्पताल उपचार के लिए पहुंचाया गया, हालत गंभीर होने पर उसे शाजापुर रेफर किया गया है.

स्थानीय थाने से मिली जानकारी के मुताबिक गोपालपुरा बायपास पर ट्रक और पिकअप वाहन की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई. इस हादसे में पिकअप चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. ट्रक रोड के साइड में लगी रेलिंग डिवाइडर में जा घुसा, इस हादसे में ट्रक और पिकअप वाहन में रखा सारा सामना सड़क पर बिखर गया.

बता दें, बीते दिन ही जिला कलेक्टर और एसपी सहित क्षेत्रीय विधायक ने गोपालपुरा क्षेत्र के आस-पास के रोड का निरीक्षणक किया था और अधिकारियों को सड़क सुरक्षा संबंधित कई निर्देश भी दिए थे, लेकिन शनिवार सुबह फिर उसी स्थान पर यह एक्सीडेंट की घटना घटी है.

गोपालपुरा बायपास पर आए दिन एक्सीडेंट होते रहते है, जिम्मेदारों की लापरवाही के कारण लगातार वन-वे पर चल रहे ट्रेफिक के कारण लोग हादसे का शिकार हो रहे हैं. नेशनल हाईवे और रेलवे की मनमानी कब तक चलती रहेगी, क्या दोनों विभाग हो रहे इन हादसों के जिम्मेदार होंगे?

ABOUT THE AUTHOR

...view details