मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राजगढ़ः 8 साल से फरार आरोपी हुआ गिरफ्तार - accused has been arrested

राजगढ़ में पुलिस ने 8 साल से फरार चल रहे एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. सारंगपुर पुलिस ने ये कार्रवाई की है. जहां गोवंश एक्ट के आरोपी को आठ साल बाद गिरफ्तार किया गया है. पढ़िए पूरी खबर...

police station, sarangpur
पुलिस थाना, सारंगपुर

By

Published : Jun 26, 2020, 2:43 AM IST

राजगढ़। सारंगपुर थाना पुलिस ने 8 साल से फरार चल रहे एक स्थायी वारंटी को गिरफ्तार किया है. आरोपी पिछले 8 साल से फरार था, उसके दो वारंट निकल चुके थे. पुलिस कई सालों से उसकी तलाश में थी, लेकिन आरोपी मौका देखकर पुलिस से बच जाता था.

सारंगपुर पुलिस ने गोवंश एक्ट के तहत 8 साल से फररा आरोपी को गिरफ्तार किया है. उसका नाम बल्ला उर्फ शरीफ बताया गया है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस को सूचना मिली थी कि गोवंश का अपराधी अभी सारंगपुर में ही घूम रहा है. सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस ने तुरंत एक टीम का गठन किया गया और कसाईबाड़ा सारंगपुर से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

ये आरोपी काफी समय से पुलिस की नजरों से बचता चल रहा था. 8 साल की फरारी काटने के बाद पुलिस ने आखिरकार आरोपी गिरफ्तार कर लिया है. अब पुलिस ने आगे की कार्रवाई में जुटी है और आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details