मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राजगढ़ः श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्राली पलटी, एक की मौत, 21 घायल - 21लोग घायल

राजगढ़ में मां जालपा माता मंदिर पहाड़ी पर श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि 21 लोग घायल हो गए.

घटनास्थल की तस्वीर

By

Published : Jul 13, 2019, 11:34 PM IST

राजगढ़। मां जालपा माता मंदिर पहाड़ी पर श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि 21 लोग घायल हो गए. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.


हादसे में घायल सभी ब्यावरा तहसील के अमरपुरा गांव के निवासी है. यह सभी महिलाएं उपहास खोलने के लिए मां जालपा माता मंदिर पहुंची थीं. जहां दर्शन करने के बाद लौटते वक्त मंदिर की पहाड़ी पर ट्रैक्टर-ट्राली का एक्सीडेंट हो गया. जिसमें करीब 26 लोग सवार थे.हादसे में ट्रैक्टर-ट्राली के नीचे 5 लोग दब गए थे.

राजगढ़ में ट्रैक्टर-ट्राली का एक्सीडेंट हुआ


जिन्हें आसपास मौजूद लोगों की मदद से बाहर निकाला गया. हादसे में अमानपुरा निवासी एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 21 लोग घायल हो गए. ट्रैक्टर ट्राली में सवार सभी महिलाएं और बच्चे थे. वहीं थाना प्रभारी जेबी राय का कहना है कि ट्रैक्टर जालपा माता मंदिर से नीचे की तरफ आ रहा था. तभी यह हादसा हुआ. थाना प्रभारी ने कहा कि इस घटना की जांच चल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details