राजगढ़। यहां के नरसिंहगढ़ के लसुड़लिया हाजी में 31 जोड़ों की शादी समारोह का आयोजन किया गया. यहां 31 जोड़ों ने वैवाहिक मंडप में वैदिक मंत्रोच्चार कर शादी की रस्मों को अदा करते हुए सात फेरे लिए. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी मोना मुस्तानी और बीजेपी प्रत्याशी रोडमल नागर ने कार्यक्रम में पहुंचकर जोड़ों को आशीर्वाद दिया.
परिणय सूत्र में बंधे 31 जोड़े, कांग्रेस और बीजेपी प्रत्याशी ने दिया आशीर्वाद - बीजेपी
नरसिंगढ़ में 31 जोड़े शादी के बंधन में बंधे. सभी जोड़ों ने पारंपरिक रस्मों को अदा करते हुए सात फेरे लिए. वहीं बीजेपी और कांग्रेस प्रत्याशियों ने भी जोड़ों को आशीर्वाद दिया.
31 जोड़े बंधे शादीं के बंधन में
पहली बार आदर्श धाकड़ समाज सम्मेलन समिति द्वारा सम्मेलन स्थल पर सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था की गई. समिति द्वारा वाहन पार्किंग, मंडप कक्ष, भोजन पंडाल सहित पूरे सम्मेलन परिसर में कैमरे लगाए गए थे. जिससे किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटित न हो.
रातभर चले सम्मेलन में वर और वधू पक्ष द्वारा रस्मों को अदा किया गया. यहां हर जोड़ों को सामूहिक रूप से कन्यादान में रुपये और घर गृहस्थी का सामान दिया गया.