राजगढ़। राजगढ़ जिले में व्याप्त नतारा और झगड़ा प्रथा को खत्म करने के लिए जिला कलेक्टर ने एक अनोखा आदेश जारी किया है. ये जिला प्रशासन की एक नई पहल है. जिससे जिले में नतारा और झगड़ा प्रथा को समाप्त कर सकें. इसके लिए सभी अधिकारियों से अनुरोध किया गया है कि, इस अभियान को दो माह तक राजगढ़ जिले में चलाया जाए.
जिले की सबसे बड़ी कुप्रथा नतारा और झगड़ा प्रथा को खत्म करने के लिए प्रशासन लगातार अनेक तरह के कार्यक्रम चला रहा है, इसी कड़ी में लोगों को जागरुक करने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग के तत्वाधान पर जिला कलेक्टर ने एक अनोखा आदेश जारी किया है. जिसमें उन्होंने समस्त जिला के वरिष्ठ अधिकारियों सहित अन्य विभागों को आदेश दिया है कि, आगामी दो माह में नातरा- झगड़ा मुक्त राजगढ़ अभियान सघन रुप से चलाया जाए. अभियान के प्रचार- प्रसार के लिए सभी कार्यालय के पत्र में 'नातरा- झगड़ा मुक्त राजगढ़' की सील जिला, ब्लॉक और पंचायत स्तर के कार्यालयों में प्रयोग करना सुनिश्चित किया गया है.
साथ ही प्रत्येक पत्र पर लिखा है कि-
'बेटी बेल नहीं है भाई, इसे बेच नहीं करो कमाई'