मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हादसे का शिकार हुआ चूने से लदा ट्रक, हाईवे पर लगा 2 किलोमीटर लंबा जाम - truct met with an accident

राजगढ़ के नरसिंहगढ़ के NH- 52 पर एक चुने से लदा हुआ ट्रक हादसे का शिकार हो गया. जिसकी वजह से हाईवे पर दो किलोमीटर लंबा जाम लग गया.

a truk loaded with limestone met with an accident
चुने से भरा हुआ हादसे का शिकार

By

Published : Dec 17, 2019, 3:34 PM IST

राजगढ़। जिले के नरसिंहगढ़ के पीलूखेड़ी इंडस्ट्रियल एरिया के नेशनल हाईवे- 52 पर एक चुने से भरा ट्रक हादसे का शिकार हो गया. जिसके चलते 2 किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया.

चुने से भरा हुआ हादसे का शिकार
एकेवीएन कंपनी की पाइप लाइन ब्रिज के नीचे फूट गई है. जिसके चलते ब्रिज के पास बन रहे रोड पर पानी बहता रहता है, ब्रिज और रोड दोनों को ही नुकसान पहुंच रहा है. इस ओर ना तो एकेवीएन कंपनी ध्यान दे रही है, ना ही रोड बनाने वाली सीडीएस कंपनी. जिसके चलते रोज कोई ना कोई हादसा इस नेशनल हाईवे पर हो रहा है और लंबे जाम की भी स्थिति बन रही है. प्रशासन भी इसकी सुध नही ले रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details