राजगढ़। जिले में लगातार ट्रैफिक बढ़ता जा रहा है और लगातार ट्रैफिक की व्यवस्था चरमरा रही है. यातायात में मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है. जीरापुर नगर में एक ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई.
ट्रक ने मारी बाइक सवार को टक्कर, बाइक सवार की मौके पर ही मौत - ट्रैफिक
राजगढ़ के जीरापुर नगर में एक ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. घटना में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज आरोपी की तलाश में जुट गई है.
ट्रक ने मारी बाइक सवार को टक्कर
टक्कर के बाद ट्रक सहित मौके से भाग निकला, लेकिन पुलिस ने ट्रक को जीरापुर से थोड़ी ही दूर पर पकड़ लिया. हालांकि आरोपी ड्राइवर पुलिस को चकमा देकर भागने कामयाब रहा. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पीएम के लिए भेज दिया है और आरोपी ड्राइवर की तलाश शुरु कर दी है.