मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

छात्रों के लिए सुनहरा मौका, यह एग्जाम पास कर घूम सकते हैं पूरा मध्यप्रदेश

जिले भर के स्कूलों को निर्देशित किया गया है, कि उनके स्कूलों से 3 छात्रों का चयन किया जाए. जो उस स्कूल की टीम रहेगी और उन छात्रों का रजिस्ट्रेशन जिला मुख्यालय पर किया गया. इसके बाद 7 अगस्त को जिला मुख्यालय पर एक क्विज का आयोजन किया जाएगा.

छात्रों के लिए सुनहरा मौका

By

Published : Aug 1, 2019, 11:51 PM IST

राजगढ़। जिले में टूरिज्म डिपार्टमेंट के अंतर्गत एक परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. जिसके अंतर्गत कक्षा 9 से 12 तक पढ़ने वाले छात्रों के लिए एक सुनहरा अवसर है. इस परीक्षा में पास होने वाले विद्यार्थियों को मध्य प्रदेश टूरिज्म के अंतर्गत आने वाले टूरिस्ट प्लेस पर घुमाया जाएगा. साथ ही उनको टूरिस्ट प्लेस के बारे में बताया जाएगा. जिससे स्टूडेंट्स मध्य प्रदेश का इतिहास और प्रदेश के प्राकृतिक स्थलों को अच्छे से जान सके.

छात्रों के लिए सुनहरा मौका


यह रहेगी परीक्षा की प्रक्रिया
जिले भर के स्कूलों को निर्देशित किया गया है, कि उनके स्कूलों से 3 छात्रों का चयन किया जाए. जो उस स्कूल की टीम रहेगी और उन छात्रों का रजिस्ट्रेशन जिला मुख्यालय पर किया गया. इसके बाद 7 अगस्त को जिला मुख्यालय पर एक क्विज का आयोजन किया जाएगा. जिसमें फर्स्ट, सेकंड और थर्ड रहने वाले छात्रों को पूरा मध्य प्रदेश घूमने का मौका मिलेगा.
वहीं इस परीक्षा के बारे में जिला शिक्षा अधिकारी बीएस बिसोरिया ने बताया कि यह परीक्षा प्रत्येक वर्ष प्रत्येक जिले में आयोजित की जाती है और जिले के समस्त स्कूलों में से हाई स्कूल और हाई सेकेंडरी के छात्रों में एक लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाता है. जिसके माध्यम से विद्यालय के तीन छात्रों का दल बनाया जाता है. जो जिला मुख्यालय पर एक क्विज के गेम में रोचक प्रश्नों का उत्तर देने के लिए उनको आमंत्रित किया जाता है. जिसमें फर्स्ट, सेकेंड और थर्ड आने वाले छात्रों को घूमने के साथ-साथ प्रदेश के बारे में जानकारी प्राप्त करने का मौका मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details