राजगढ़। शिवजी चौक पर सर्राफा व्यापारी पर किसी ने देसी कट्टे से गोली मारकर हमला किया है, गंभीर घायल आशीष भंडारी को सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टर ने उसे मृतक घोषित कर दिया.
व्यापारी की गोली मारकर हत्या, आरोपियों पर 10 हजार इनाम घोषित - राजगढ़ न्यूज
राजगढ़ में एक सर्राफा व्यापारी को किसी ने गोली मार दी, जिसके चलते व्यापारी की मौके पर ही मौत हो गई.
एक व्यापारी की गोली मारकर की हत्या
एक व्यापारी की गोली मारकर की हत्या
नरसिंहगढ़ पुलिस ने एसपी प्रदीप शर्मा को इस वारदात की सूचना दी तो सूचना मिलते ही तुरंत एसपी घटना स्थल पर पहुंचे, उसके बाद घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें कुछ लोग दिखाई तो दिए, लेकिन चेहरा साफ नहीं दिख रहा है.
अन्य जगह पर लगे कैमरे भी पुलिस खंगाल रही है, इसी के मद्देनजर देखते हुए एसपी ने तीनों आरोपियों की सूचना देने वाले को 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है. राजगढ़ से फॉरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुंची, जहां पर देसी कट्टे से गोली चलाई गई थी.