राजगढ़। जिले की जीरापुर पुलिस ने जुए पर लगाम लगाने के लिए दबिश देकर 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन आरोपियों को जुआ खेलते रंगे हाथों पकड़ा है. पुलिस ने आरोपियों के पास से तीन बाइक सहित 41 हजार रुपए से ज्यादा की नगदी जब्त की है.
राजगढ़ः जुआ खेलते हुए पुलिस ने 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार - rajgarh crime
राजगढ़ जिले की जीरापुर पुलिस ने 9 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने तीन बाइक और 41 हजार रुपए बरामद किए हैं.
जीरापुर पुलिस थाना
जीरापुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी, झाड़मऊ और बालाहेड़ा गांव के बीच नाले पर कुछ लोग ताश पत्तों से हार-जीत का दांव लगाकर अवैध पैसा कमाने के लिये जुआ खेल रहे है. सूचना पर दबिश कार्रवाई करते हुए जीरापुर पुलिस ने जुआ खेलते हुए 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.