मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राजगढ़ जिले में एक सफ्ताह के अंदर हुई 70 गायों की मौत, सकते में प्रशासन - 15 गायों के शव

राजगढ़ जिले के खिलचीपुर श्रीकृष्ण गौशाला व कृषि उपज मंडी में 12 दिनों में लगभग 70 गायों की मौत का मामला सामने आया हैं. जिससे प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है.

गौशाला में 70 से अधिक गायों की मौत

By

Published : Aug 16, 2019, 11:30 PM IST

राजगढ़। श्रीकृष्ण गौशाला व कृषि उपज मंडी खिलचीपुर में पिछले एक सप्ताह में 70 गायों की मौत का मामला सामने आया हैं. इस घटना से जिला प्रशासन सकते में है. गायों की मौत किस वजह से हुई है इस बात का अब तक कोई पुख्ता अंदाजा नहीं लगाया जा सका है.

गौशाला में 70 से अधिक गायों की मौत
गायों की मौत की वजह जानने के लिए कलेक्टर निधि निवेदिता गौशाला पहुंची. जहां उन्हें तकरीबन 15 गायों के शव मिले. जिसके बाद कलेक्टर ने बीमार गायों के इलाज के लिए चार पशु डॉक्टरों को गौशाला में रहने के आदेश दिए हैं. गौशाला में क्षमता से अधिक गाय हो गई हैं. जिसकी वजह से गौशाला में टीन शेड भी नहीं है. जबकि जिले में हो रही लागाता बारिश से गाय बारिश में भीगने और कीचड़ में बैठने से बीमार हो रही हैं. फिलहाल प्रसासन गायों की मौत का कारण तलाशने में जुटा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details