मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राजगढ़ः दो और कोरोना संदिग्धों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 45

राजगढ़ जिले में आज दो और मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. ब्यावरा में सबसे ज्यादा संक्रमण पाया गया है, जो हॉट स्पॉट बनने के बेहद करीब है. जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 45 तक पहुंच गई है.

corona update
कोरोना अपडेट

By

Published : Jun 14, 2020, 2:33 AM IST

राजगढ़। जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. आज दो और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है, जिसके बाद जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 45 तक पहुंच गई है. जिले का ब्यावरा शहर हॉटस्पॉट के नजदीक पहुंचा गया है. लगातार वहां पर कंटेनमेंट क्षेत्रों में बढ़ोतरी हो रही है. ब्यावरा क्षेत्र में आज फिर एक नया कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है, जिसके संक्रमित होने के वजह से कई लोग शंक के घेरे में आ गए हैं.

जो व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, वो चाय की दुकान चलाता था. इंदौर नाके पर मिले व्यक्ति के संपर्क में आने के बाद कोरोना वायरस से संक्रमित हुआ है. वहीं इसके साथ ही ब्यावरा शहर के संक्रमित मरीजों की संख्या 27 पहुंच गई हैं, तो वही राजगढ़ मुख्यालय पर एक महिला कोरोना संक्रमित पाई गई है. यह महिला पूर्व में संक्रमित पाई गई नर्स की रिश्तेदार है. इनका सैंपल हाई रिस्क मानते हुए भेजा गया था. राजगढ़ मुख्यालय में आब संक्रमित मरीजों की संख्या 9 हो गई है.

जिले में आज पाए गए दोनों कोरोना पॉजिटिव मरीजों के बाद संक्रमित मरीजों की संख्या 45 पर पहुंच चुकी है, 28 कोरोना वायरस मरीज एक्टिव हैं. चार लोगों की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हो चुकी है. 13 लोग स्वस्थ होकर अपने घर वापस लौट चुके हैं.

अनलॉक 0.1 के बाद से लोगों में संक्रमण का खतरा और अधिक बढ़ गया है. इस दौरान कुछ शर्तों के साथ बाजार खोले गए हैं, जिससे लोग एक दुसरे के संपर्क में आ रहे है. यही कारण है कि, कोरोना संक्रमण की दर में बढ़ोतरी हो रही है. ज्यादा से ज्यादा सावधानी रखने के लिए लोगों को सलाह दी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details