मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कृषि सेवा केंद्र के पाइपों में लगी अचानक आग, लाखों का सामान जलकर हुआ खाक - जांच

नितेश कृषि सेवा केन्द्र के बाहर रखी पाइपों के समूह में अचानक आग लग गई. आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ है. फिलहाल आग लगने के वजहों की जांच की जा रही है.

कृषि सेवा केंद्र के पाइपों में लगी अचानक आग

By

Published : Mar 28, 2019, 10:59 AM IST

राजगढ़। जिले के ब्यावरा में स्थित बस स्टैंड के पास नितेश कृषि सेवा केंद्र के बाहर पाइपों के एक समूह में अचानक आग लग गई. जिसके कारण वहां पर रखे सारे पाइप जलकर राख हो गए. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने तुरंत आग पर काबू पा लिया. आग लगने के कारणों की जांच पुलिस ने शुरू कर दी है.

कृषि सेवा केंद्र के पाइपों में लगी आग


नितेश कृषि सेवा केंद्र के बाहर रखी पाइपों में अचानक आग लग गई. जब तक आग बुझाई जाती, तब तक वहां पर रखे सारे पाइप जलकर राख हो चुके थे. आग लगने का कारण अभी तक नहीं पता चल पाया है. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने इसका तुरंत पंचनामा बनाते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है. आग लगने की वजहों की जांच भी की जा रही है.


कृषि केंद्र के मालिक कन्हैया लाल साहू ने बताया कि जब इस घटना के बारे में पता चला, तो वे तुरन्त मौके पर पहुंचे. जब उन्होंने आकर देखा, तो उनके सारे पाइपों में लगभग आग लग चुकी थी और आग की लपटें करीब 100 फीट ऊपर तक उठ रही थी. उन्होंने बताया कि आग लगने से उनका लाखों का नुकसान हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details