मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

तेज बारिश से उपार्जन केंद्र की दीवार गिरने से 2 लोगों की मौत, 2 गंभीर घायल

राजगढ़ में तेज बारिश के चलते उपार्जन केंद्र की दीवार भरभरा कर गिर गई, जिसकी वजह से चार लोग इसकी चपेट में आ गए, जिनमें से 2 की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई, वहीं दो का इलाज जारी है.

The wall of the procurement center collapsed
खरीद केंद्र की दीवार ढही

By

Published : May 17, 2020, 2:21 PM IST

राजगढ़। नरसिंहगढ़ नगर पालिका के औद्योगिक क्षेत्र में स्थित गिलाखेड़ी उपार्जन केंद्र की दीवार गिरने से 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तत्काल भोपाल के रास्ते इलाज के लिए ले जाया गया, लेकिन एक की इसी दौरान मौत हो गई. वहीं दूसरे की भी दीवार की चपेट में आने से मौत हो गई. एक मृतक की पहचान रामबाबू के रूप में हुई है, जो गीलाखेड़ी उपार्जन केंद्र में तौल का काम करता था, वहीं दूसरी की पहचान छोटेराम के रूप में हुई है, जिसकी उम्र 50 साल थी. वह चौकीदार था.

तेज बारिश से उपार्जन केंद्र की दीवार गिरने से 2 लोगों की मौत

गंभीर रुप से घायल छोटेराम चौकीदार और रामबाबू ने हॉस्पिटल पहुंचते ही दम तोड़ दिया. वहीं दो घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद भोपाल रेफर किया गया. इनमें से भी एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना शाम ढलने के बाद हुई, जब मजदूर गेहूं खरीदी के चलते अनाज के बोरे जमा रहे थे. मौसम के बदलने से हुई तेज बारिश के चलते उपार्जन केंद्र की एक दीवार भरभरा कर गिर गई. उस समय गेहूं को ट्रक में भरा जा रहा था. अचानक स्टैंड सर्किट की एक दीवार गिरने से 4 लोग दब गए.

सूचना के अनुसार कामिल खान और राजा खान गंभीर रुप से घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक इलाज के बाद 108 एंबुलेंस से भोपाल रेफर किया गया. घटना की सूचना लगते ही एसडीएम सिद्धार्थ जैन, नायब तहसीलदार विकास रघुवंशी और कुरावर पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे, जहां मामले की जांच की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details