राजगढ़। पॉलीथिन पर प्रतिबंध के बावजूद दुकानदार चोरी-छिपे इसका इस्तेमाल कर रहे हैं. अब नगरपालिका ने छापेमार कार्रवाई करते हुए किराना दुकान से 18 किलो पॉलीथिन जब्त किया है. किराना व्यापारी मोहनलाल गुप्ता पर 500 रुपए का जुर्माना लगाया गया. साथ ही भविष्य में पॉलीथिन का इस्तेमाल करने पर दुकानदारों को कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है.
सरकार के आदेशों की उड़ी धज्जियां, किराना दुकान से 18 किलो पॉलीथिन जब्त - छापेमार कार्रवाई
राज्य सरकार द्वारा पॉलीथिन पर प्रतिबंध लगाए जाने के बावजूद इसका धड़ल्ले से इस्तेमाल किया जा रहा है. इसे लेकर नगरपालिका ने छापा मारा और एक दुकान से 18 किलो पॉलीथिन जब्त कर ली.
किराना व्यपारी की दुकान से 18 किलो पन्नी जब्त
बता दें कि नगरपालिका ने कई बार शहर में पॉलीथिन का इस्तेमाल नहीं करने को लेकर एलान करवाया है, लेकिन फिर भी लोग ऐसा करने से बाज नहीं आ रहे हैं. गौरतलब है कि राज्य शासन ने राज्य में प्लास्टिक के उत्पादन, विक्रय और उपयोग पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाए जाने के अनुक्रम में राज्य में अपशिष्ट प्लास्टिक नियम 2016 को लागू कर दिया है. इसका पालन करते हुए राजगढ़ कलेक्टर ने 20 अगस्त 2019 को आदेश प्रेषित किया.