मध्य प्रदेश

madhya pradesh

By

Published : Apr 13, 2020, 11:36 AM IST

ETV Bharat / state

राजगढ़ में आइसोलेट 14 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव, अभी तक एक भी कोरोना पॉजीटिव नहीं

राजगढ़ में दिल्ली मरकज से लौटे एक युवक सहित 12 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. वहीं बाकि के भेजे गए सैंपल की रिपोर्ट भी जल्द आ जाएगी.

14 people report negative in Rajgarh
राजगढ़ में आइसोलेट 14 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव

राजगढ़।रविवार को राजगढ़ के 8 इलाके पूरी तरह से बंद रहे. जहां पर ना तो सब्जियां मिलीं और ना ही किराने का सामान मिल सका. वहीं अभी तक जिले में राहत की खबर ये है कि अभी तक आई सभी रिपोर्टर निगेटिव हैं. जानकारी के मुताबिक पिछले दिनों दिल्ली मरकज से आने के चलते तलेन के एक युवक सहित दो परिवार के 12 लोगों को राजगढ़ लाकर आइसोलेट किया गया था. उनके अलावा पिछले दिन तक कुल 20 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे. जिनमें से तलेन के सभी 12 लोगों सहित 14 की रिपोर्ट निगेटिव आई है. इसके अलावा आज पांच अन्य सैंपल भी भेजे गए हैं, जिनकी रिपोर्ट जल्द ही आ जाएगी.

राजगढ़ जिले में आज 8 इलाके पूरी तरह से बंद रहे. जहां खिलचीपुर राजस्व क्षेत्र की सीमा राजस्थान से लगती है और राजस्थान में भिलावा में चार कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद से ही खिलचीपुर एसडीएम ने क्षेत्र के खिलचीपुर, जीरापुर, माचलपुर और छापीहेड़ा को पूरी तरह से लॉकडाउन किया हुआ है. यहां पर 13 अप्रैल तक के लिए पूरी तरह से लॉकडाउन किया गया था. जबकि तलेन में जमात से आए एक युवक और दो परिवार के 12 लोगों को राजगढ़ लाकर आइसोलेट करने के बाद से ही वह कस्बा बंद चल रहा है.

रविवार को यहां पर फुल लॉकडाउन का तीसरा दिन था. वहीं इनके अलावा नरसिंहगढ़, खुजनेर और करनवास में साप्ताहिक हाट बाजार होने के बावजूद इन जगहों में भी किराना सब्जी की दुकानें बंद रहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details